17 सफर को निकाला 72 ताबूत व अलम का जुलूस
https://www.shirazehind.com/2022/09/17-72.html
जौनपुर: नगर में 17 सफर का कदीम जुलूस गुरुवार को निकाला गया।इमामबाड़ा मीर घर में दोपहर में मजलिस हुई जिसमें मर्सिया मोहम्मद अब्बास जरी,व शाहिद ने पढ़ा जिसके बाद अलम 72 ताबूतों, दुलदुल का जुलूस निकाला गया। सभी का तआरुफ़ ज़ाकिर ए अहलेबैत कैंसर नवाब ने कराया जुलूस अकबर के इमामबाड़ा तक गया और पुनः इमामबाड़ा मीरघर में आकर समाप्त हुआ। इस दौरान हज़ारों अजादार मौजूद थे।।देर शाम मोहल्ला मीरमस्त में मरहूम मोहम्मद मेंहदी लड्डन के आवास स्थित इमाम बारगाह से 17 सफर का कदीम जुलूस निकाला गया। जुलूस नवाब युसूफ रोड, उर्दू बाजार होते हुए कंचन बीबी के इमाम बारगाह में समाप्त हुआ। इससे पूर्व मजलिस का आगाज सैय्यद गौहर अली ज़ैदी ने सोजख्वानी से किया।पेशखानी शोहरत जौनपुरी व मेंहदी शिराज़ी ने किया संचालन बिलाल हसनैन ने किया। कश्मीर से आये मौलाना गुलाम रसूल नूरी ने मजलिस को खेताब करते हुए कहा कि करबला में इमाम हुसैन के छोटे भाई हजरत अब्बास ने अपनी भतीजी जनाबे सकीना की प्यास बुझाने के लिए नहरे फरात पर कब्जा कर भतीजी को पानी पिलाने के लिए रवाना हुए यजीदी फौजो ने उन्हें घेर कर शहीद कर दिया। पूरी दुनिया में हजरत अब्बास जैसा भाई कोई पैदा नहीं हुआ। जुलूस में अंजुमन हुसैनियां, कौसरिया, सज्जादिया, जाफरिया, जाफरी, हैदरी, शम्मे हुसैनी नौहा मातम करती हुई जुलूस को लेकर मीरमस्त, नवाबयूसुफ रोड होते हुए इमाम बारगाह कंचन बीबी पहुंची। यहां भी एक तकरीर हुई, जिसके बाद शबीहे तुरबत को अलम मुबारक से मिलाया गया। इस मौके पर ताबिश, मीसम अली, अजमी मेंहदी,डा. इंतेजार मेहदी, पूर्व सभासद शाहिद मेहदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।