चार निजी अस्पताल संचालकों को जारी हुई नोटिस
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_1.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। जिले से पहुंची स्वास्थ्य टीम ने करंजाकला एवं मल्हनी बाजार के चार अस्पतालों में छापा मारा जिसके चलते संचालकों में हड़कम्प मच गया। कई संचालक तो मेडिकल बंद करके फरार हो गये। वहीं 4 अस्पताल संचालकों को नोटिस दी गयी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजाकला के प्रभारी निरीक्षक डा. विवेक कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल से एसीएमओ डा. सत्य नारायण हरिश्चन्द एवं डीएलओ डा. प्रभात कुमार के साथ स्वास्थ्य टीम सबसे पहले करंजाकला क्षेत्र के पतहना में रमेश मेमोरियल हास्पिटल पहुंचते ही हड़कम्प मच गया। जांच के पश्चात टीम कोठवार बाजार पहुंचे तो कुछ मेडिकल संचालक मेडिकल बंद करके फरार हो गये। साथ ही कुछ लोग मेडिकल का नाम मिटाने के लिये बोर्ड तक उखाड़कर हटा दिये जो चर्चा का विषय बन गया। जांच के पश्चात टीम प्रतीक्षा क्लीनिक अफलेपुर पहुंची जहां जांच-पड़ताल करने के बाद विमल नर्सिंग होम मल्हनी बाजार और विजय पैथोलॉजी मल्हनी बाजार पहुंचकर जांच-पड़ताल की जानकारी मल्हनी बाजार में मिलते ही लगभग समस्त संचालक अपना मेडिकल बंद करके फरार हो गये। सभी चार अस्पताल संचालकों को नोटिस देते हुये 3 दिन के अन्दर समस्त अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।