जौनपुर के यथार्थ जायसवाल तकनीकी विश्वविद्यालय नई दिल्ली में चयनित
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_190.html
जौनपुर। जनपद के होनदार छात्र यथार्थ जायसवाल का चयन देश के प्रतिष्ठित नेताजी सुभाष चंद्र बोस तकनीकी विश्वविद्यालय (NSUT) नई दिल्ली के कंप्यूटर साइंस ब्रांच में हो गया। यह चयन प्रथम चरण में ही हो गया जिसकी जानकारी होने पर परिववार सहित नात—रिश्तेदारों, शुभचिंतकों आदि में खुशी की लहर दौड़ गयी। बता दें कि यथार्थ के चाचा अंजनी जायसवाल दृष्टि IAS नई दिल्ली में हैं। इस चयन के बाबत पूछे जाने पर यथार्थ ने बताया कि उनके चाचा अंजनी का विशेष सहयोग रहा है। मालूम हो कि यथार्थ के पिता अश्वनी जायसवाल जौनपुर सीएमओ कार्यालय में जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं जो नगर के मियांपुर मोहल्ले के निवासी हैं।