पुलिस की सक्रियता से बालिका सुरक्षित पहुंची घर, परिजन के खिले चेहरे
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_415.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना अन्तर्गत अफलेपुर गांव से भटक कर एक बालिका मल्हनी बाजार पहुंची जो अंधेरा होने पर रोने-चिल्लाने लगी। बाजार में मौजूद सरायख्वाजा पुलिस ने बच्ची को अपने पास बुलाकर जानकारी प्राप्त करना चाहा तो वह अपना नाम अनामिका 6 वर्ष और पिता का नाम शकील बतायी लेकिन पता नहीं बता पा रही थी। पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल शुरू की तो इसकी किसी के माध्यम से यह सूचना सरायख्वाजा थाना अन्तर्गत अफलेपुर गांव पहुंची जहां परिजन बालिका की खोजबीन कर रहे थे। सूचना लगते ही परिजन मल्हनी बाजार पहुंचकर बालिका की पहचान किये। अफलेपुर गांव निवासी कमाल हसन ने बताया कि यह हमारी नतीनी है जो जिला आजमगढ़ थाना दीदारगंज अन्तर्गत नूरपुर गांव की निवासी है। यह अपने माता और भाई के साथ हमारे घर अफलेपुर गांव आई थी जो गुरुवार को खेलते हुये भटककर मल्हनी बाजार चली गयी। इसकी पहचान होने पर पुलिस ने लिखा-पढ़ी करके बालिका को परिजनों को सौंप दिया।