सड़क पर मोबाइल पर बात करना पड़ा भारी, बाइक सवार मोबाइल छीनकर हुए फरार
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_627.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) कबीरुद्दीनपुर गांव में सड़क पर मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहे एक युवक की मोबाइल बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश छीनकर फरार हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने काफी देर तक जांच पड़ताल किया लेकिन बदमाशो का कुछ पता नही चला।
बृहस्पतिवार की देर रात को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव निवासी सुनील विश्वकर्मा अपनी मोबाइल से सड़क पर पैदल टहलते हुए पर बात कर रहा था। आरोप है कि उसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश पहुचे और वह सुनील का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। सुनील ने शोर मचाया तो काफी लोग जुट गए। सूचना पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह पहुच गए। उन्होंने काफी देर तक नाकेबंदी कर के जांच पड़ताल किया लेकिन उक्त बदमाशो का कही कुछ पता नही चला।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर एसओ गौराबादशाहपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मोबाइल छीनने की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुची थी। तहरीर मिल गयी है। छानबीन की जा रहा है।