करेंट लगने से युवक की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_678.html
जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के पवांरा थानांतर्गत आने वाले गाव बामी में शुक्रवार की दोपहर मनोज कुमार उपाध्याय (35 वर्ष) घर पर मोबाइल का चार्जर लगा रहे थे ।बगल में फर्राटा पंखा चल रहा था जो मुड़ते समय नंगे बदन टच हो गया।उनकी पत्नी पूजा ने दौड़कर तार को नोचा तब तक वह जमीन पर बेसुध होकर गिर पड़े।स्वजन उन्हें आनन फानन में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर आयी पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जौनपुर भेज दिया। मनोज दो भाईयों में बड़े थे। खेती किसानी करके किसी तरह परिवार का जीवन यापन करते थे। उनके दो पुत्र हैं बड़ा पुत्र अंश कक्षा 9 और छोटा पुत्र अंकुश, जो पैर से विकलांग है ,कम्पोजिट विद्यालय बामी में कक्षा 8 में पढ़ता है और पत्नी पूजा हृदय रोग से पीड़ित चल रही है।उनकी असामायिक मृत्यु का समाचार गांव में फैलते ही मातम छा गया।घर वालों का रो - रोकर बुरा हाल है।इस घटना के सम्बन्ध में बामी के हल्का लेखपाल अभिषेक सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दुर्घटना की रिपोर्ट राजस्व विभाग को आवश्यक कार्यवाही के लिए सौप दी जायेगी।