राष्ट्रीय छात्र परिषद ने लगाया सदस्यता अभियान कैम्प, उमड़ी भारी भीड़
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_723.html
जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की शाखा राष्ट्रीय छात्र परिषद द्वारा बुधवार को नगर के टीडीपीजी कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर सदस्यता अभियान का शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारम्भ डा. विरेन्द्र सिंह विभाग कार्यकारी अध्यक्ष एवं अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने भारत माता व श्रीराम चन्द्र के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। तत्पश्चात् श्री सिंह ने कहा कि भारत युवाओं का देश है जहां लगभग 50 प्रतिशत से अधिक आबादी देश में युवाओं की है। छात्र जीवन से ही युवाओं में राष्ट्रीयता का जागरण हो, यह नितांत आवश्यक है। परिषद के नगर महामंत्री मनसिज पाण्डेय ने बताया कि नगर के सभी इण्टर एवं डिग्री कालेजों में परिषद के पदाधिकारीगण शिविर के माध्यम से छात्र/छात्राओं की सदस्यता कर परिषद का गठन करेंगे। श्री पाण्डेय ने कहा कि जौनपुर से 10000 छात्र-छात्राओं को परिषद की सदस्यता दिलाने के लिये हम संकल्पित हैं। इसी क्रम में अहिप के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने कहा कि विभिन्न विद्यालयों से आये दिन छात्रों को तमाम तरह की समस्याएं आती हैं जिन्हें दूर करने और राष्ट्रहित में डा. प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में छात्र परिषद का गठन करके एकजुट होकर राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा हेतु नौजवान सक्रिय रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष की बाह्य सुरक्षा के लिये हमारी मिलिट्री फोर्स, आरआर बटालियन, बीएसएफ, पैरा फोर्स, जिस प्रकार करती है, उसी प्रकार देश के नौजवान छात्र भारत की आन, बान, शान हेतु तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश सिंह, विनोद सिंह, अम्बर सिंह, प्रदीप यादव, सुधीर कुमार अध्यापक, रणवीर सिंह, रिशू ठाकुर, शांतनु सिंह, मनसिज पाण्डेय नगर महामंत्री, अवनीश तिवारी नगर मंत्री, आलोक तिवारी नगर उपाध्यक्ष, शक्ति पंडित, शशांक उपाध्याय, सचिन गिरी, समिक पाण्डेय, प्रतीक सिंह, प्रियांश सिंह, कारण मिश्र, कुंवर सिंह, मुकेश सोनकर, चंदन सोकर सहित तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।