भाजपा नेता व ग्रामप्रधान को फोन पर मिली धमकी,ऑडियो हुआ वायरल
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_728.html
जौनपुर। भारती जनता पार्टी के मछली शहर पिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री को धमकाने का मामला सामने आया है। मंत्री के फोन पर आये धमकी भरा कॉल का ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीबनमऊ के ग्राम प्रधान व बीजेपी के पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री ज्ञानदास मौर्य ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से धमकी भरा काल आया है और मुझ पर हमला करने की बात कही गई है। ज्ञानदास ने बताया कि उनके मोबाइल पर करीब 10 बजे सुबह एक अनजान नंबर से फोन आया और मुझ पर तमाम तरह के आरोप लगाते हुए मुझे जान से मारने की बात कही गई है जिससे मैं काफी डरा हुआ हूँ।
पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।