इन लोगों के सम्मान से विद्यालय परिवार का मान और बढ़ाः संजय श्रीवास्तव

जौनपुर। शिक्षक दिवस पर जौनपुर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारीनाथ के आचार्य बंधुओं एवं आचार्या दीदी को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। लायंस क्लब क्षितिज ने प्रधानाचार्य गणेश दत्त उपाध्याय, लायंस क्लब मेन ने विद्यालय की कर्तव्यनिष्ठ आचार्या वंदना अस्थाना और भारत विकास परिषद ने वरिष्ठ आचार्य दिलीप पाठक को सम्मानित किया। साथ ही भारत विकास परिषद ने दसवीं कक्षा में विद्यालय में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले भैया मोहित जायसवाल को भी सम्मानित किया। वहीं विद्यालय के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने सम्मानित आचार्यों, दीदी व छात्र को बधाई देते हुये सभी के के उज्जवल भविष्य की कामना किया। साथ ही कहा कि उपरोक्त लोगों को विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मानित किये जाने से विद्यालय का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान और ऊंचा हुआ है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि यह पूरे विद्यालय परिवार के लिये गौरव की बात है।

Related

डाक्टर 8677509063479833003

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item