जानिए दिल्ली के विधायक ने जौनपुर में क्यो किया प्रदर्शन


जौनपुर । गुरुवार को आम आदमी पार्टी  के दिल्ली के गोकलपुरी विधानसभा के विधायक सुरेंद्र चौधरी और काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन तिवारी, जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्राथमिक विद्यालय वाजिदपुर के पास स्थित को पुनः बहाल करने की मांग को लेकर विद्यालय के सामने जोरदार तरिके से प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन  सौपा।

पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना था कि  यह धरना प्रदर्शन इसलिए किया गया क्योंकि  वहां पर पहले सरकारी प्राथमिक विद्यालय पर बच्चे पढ़ाई करते थे  लेकिन जब आम आदमी पार्टी जौनपुर द्वारा  वहां का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया और उस में दिखाया गया कि कितने खराब स्थिति में  टीना  के नीचे बैठकर बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं तो अभी कुछ दिन पहले ही प्रशासन द्वारा यह विद्यालय बंद कर दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया गया। लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा यह मांग की जा रही है कि इसी विद्यालय को बहुत अच्छे तरीके से मरम्मत करवा  कर पुनः इस विद्यालय को यहीं  चलाया जाए।

 इस कार्यक्रम के पश्चात  पार्टी कार्यालय पर जनपद के सैकड़ों लोगों को आम आदमी पार्टी के सदस्यता भी दिलाई गई। सदस्यता लेने वालों में से कुछ लोग अपने दलों को छोड़कर  आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आज सदस्यता ग्रहण करने वालों में जनपद जौनपुर की महिला वरिष्ठ समाजसेवीका जाहरा फाउंडेशन के पांचों बहनें और उनके काफ़ी जनपद की महिलाएं व पुरुष  एवं अन्य सैकड़ों लोगों ने जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना  के नेतृत्व में विधायक सुरेंद्र कुमार के द्वारा पार्टी की  सदस्यता लिए।

बौद्ध प्रांत के प्रभारी डॉ अनुराग मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मणि त्रिपाठी,और पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ विनोद कुमार सिंह,  महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष अनीता मिश्रा, महिला प्रकोष्ठ की जिला महासचिव पूनम सिंह, जिला महासचिव विनोद कुमार प्रजापति, जिला कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, पंचायत प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनीष सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, तेज बहादुर यादव, अर्जुन सिंह यादव, संदीप यादव, संदीप कुमार, विनोद कुमार सोनकर, हरेंद्र प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, रामजीत यादव, संतोष गुप्ता, राजन सोनकर, राहुल सोनकर, वांड नंबर 24सभासद प्रत्याशी फरहत खान समाजसेवीका  / रुखसार खान, रजिया सुलताना,  रेसमा निगहत, मनीषा हबीबा, गुलफशा मंतासा, रुखसार फतमा, जहरा अताउलाह, फरिश आफताब, अबुसाद, रघु रामपाल,चंद्रिका मिश्रा, महासचिव पूनम सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र यादव, संदीप चौहान, बाबू मियां, सुजीत कुमार मौर्य, मानिक चंद्र मौर्या, राजबहादुर, कृष्णा, सुरेंद्र यादव, मनीष सिंह, दिलीप सिंह, साधना त्रिपाठी, इसरावीति बिन्द, पूजा सिंह, नीलम सिंह, सत्यनारायण यादव, राजेश यादव, मुरली मनोहर, संजय पाल, विशाल यादव, पंकज, राज बहादुर पाल, एवं 371 विधानसभा जफराबाद से जौनपुर जिला मिडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी तथा अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता इत्यादि सैकड़ों  लोगों ने पार्टी की सदस्य्ता लेने वाले लोगों को शुभकामनायें के संदेश दिए।

 उपरोक्त जानकारी आम आदमी पार्टी जौनपुर के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी द्वारा दी गई ।।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item