प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर एमएलसी प्रिंशु ने किया रक्तदान
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_997.html
जौनपुर । शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्य द्वारा जिला चिकित्सालय व आई एम ए जौनपुर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर एमएलसी ब्रजेश सिंह प्रिंशु ने खुद रक्तदान किया ।
जिला चिकित्सालय पर रक्तदान शिविर का उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभात गिरीश चंद्र यादव द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया ।
शिविर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं व रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा के द्वारा रक्तदान किया गया।राज्य मंत्री द्वारा रक्तदानियों को प्रमाणपत्र भी दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह , सीएमएस ए के शर्मा , भाजपा नेता श्याम मोहन अग्रवाल , रेडक्रास के सचिव वरिष्ठ पत्रकार मनोज वत्स आदि लोग रहे।
इसी क्रम में आई एम ए पर भाजपा नगर मंडल दक्षिणी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव व विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंशु जी द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया जहां नगर मंडल दक्षिणी के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया यहां पर भी रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रमुख रूप से पूर्व विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह, नगर अध्यक्ष श्री अमित श्रीवास्तव, जिला मंत्री राजू दादा, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, सीमा तिवारी, शिव कुमार मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।