75वां निरंकारी संत समागम की तैयारियां जोरों पर
https://www.shirazehind.com/2022/10/75.html
जौनपुर। विश्वभर के सभी भक्तों एवं प्रभु प्रेमियों के लिये वार्षिक निरंकारी संत समागम भक्ति, प्रेम एवं मिलवर्तन का एक ऐसा अनुपम स्वरूप है, जिसमें सभी भक्त सम्मिलित होकर अलौकिक आनन्द की अनुभूति प्राप्त करते हैं। इस दिव्यता की अविरल श्रृंखला को निरंतर जारी रखते हुए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन सानिध्य में 75वां वार्षिक निरंकारी संत समागम 16 से 20 नवम्बर को निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा हरियाणा में आयोजित होने जा रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में प्रभु प्रेमी भक्त सम्मिलित होकर सतगुरु माता जी के पावन आशीष प्रवचनों को श्रवण करेंगे। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 75वें वार्षिक निरंकारी संत समागम में विभिन्न संस्कृतियों एवं सभ्यताओं का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। यह जानकारी स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने दी।