पाठक जी के निधन पर शोक, दी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_240.html
जौनपुर। नगर मड़ियाहूं के समाजसेवी, नेशनल इंटर कॉलेज, भदोही के पूर्व अध्यापक, रामलीला समिति मड़ियाहूं एवं कावड़िया संघ मड़ियाहूं के संरक्षक 93 वर्षीय किशोर चंद पाठक उर्फ पाठक जी के निधन पर मड़ियाहूं नगर में शोक है । मड़ियाहूं में ही जन्मे, मड़ियाहूं से ही शिक्षित हुए श्री पाठक ने शिक्षक के रूप में कई वर्षों तक सेवा की । बुधवार को रामघाट पर अंत्योष्टि के दौरान बड़ी संख्या में उनके शुभइक्षुकों ने शोक जताया । डॉ परमजीत सिंह, डॉ मनमोहन सिंह, श्याम बाबू सेठ, कैलाश नाथ केसरी, तिलकधारी केसरी, रमेश निगम, रम्मी सिंह, आशुतोष दुबे, मो ईसा फ़ारूक़ी , अताउल्ला खान ,गुलाब चंद राम, अशोक कु उपाध्याय, विजय कु मौर्या समेत अन्य मौजूद रहे ।