युवा यादव महासभा ने समाजवादी पुरोधा को दी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_370.html
जौनपुर। युवा यादव महासभा के पदाधिकारियों ने गुरूवार को न्यू दूध मण्डी जहांगीराबाद में देश के पूर्व रक्षा मंत्री, समाजवादी पुरोधा, समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिये शोकसभा आयोजित किया। युवा यादव महासभा के ज़िलाध्यक्ष कमलेश यादव ने वहाँ उपस्थित लोगों को मुलायम सिंह यादव के द्वारा किये कार्यों को गिनाते हुए कहा कि देश का रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने सीमा पर बलिदान हुए सैनिकों के पार्थिव शरीर को ससम्मान व राजकीय तरीके से उनके घरों तक पहुँचाने की व्यवस्था किया था। सैनिकों के वेतन व भत्तों में बढ़ोत्तरी के आदेश दिये थे। उन्होंने सुखोई-30 लड़ाकू विमान की ऐतिहासिक डील को भी किया था। मुलायम सिंह यादव चीन को भारत का सबसे बड़ा दुश्मन मानते थे जो अब सबके सामने है। दूधिया समाज के अध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि जब जब नेता जी की रैली लखनऊ में होती थी तो मैं अपनी बस लेकर उनकी हर रैली में जाता था और उनके हर भाषण को सुनता था। इस मौके पर डा. राम अवध यादव, डा. अवधेश यादव, युवा यादव महासभा के उपाध्यक्ष ऊमाराज यादव, महासचिव राकेश यादव, संजय यादव, कन्हैया यादव, प्रवक्ता लाल जवाहर, आदर्श यादव, सर्वेश यादव, अश्वनी यादव, प्रेम प्रकाश आदि मौजूद रहे।