भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाती है रामलीलाः पंकज सिन्हा
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_406.html
सिरकोनी। रामलीला जैसे आयोजन भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाते हैं। उक्त बातें प्रसिद्ध देवी व लोकगीत गायक पंकज सिन्हा ने रविवार की रात कबूलपुर की रामलीला के उद्घाटन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि लगातार 75 वर्षों से प्रभु श्रीराम के चरित्र का मंचन करके श्री दया नारायण लीला समिति ने आदर्श समाज के निर्माण की दिशा में सराहनीय काम किया है। विशिष्ट अतिथि यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला ने कहा कि ऐसे समारोह में खुद की सहभागिता करना मेरे लिए बेहद सुखद है। उन्होंने प्रभु श्रीराम के चरित्र को अनुकरणीय बताया। विशिष्ट अतिथि लोक गायिका शैली गगन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बेस्ट महिला पात्र के अभिनय के लिए बाल कलाकार उमंग श्रीवास्तव को पुरस्कृत भी किया। समारोह में इन दोनों कलाकारों ने बम बम बोल रहा है काशी गीत की धमाकेदार अंदाज में प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया। समिति के सह निर्देशक अंकित श्रीवास्तव ने अतिथियों का अंगवस्त्रम पहना कर स्वागत किया।