मां शारदा मैहर देवी मंदिर में हनुमान जयंती मनाई गई
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_416.html
जौनपुर । श्री मां शारदा शक्तिपीठ प्रांगण के प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती मनाई गई I इस अवसर पर सुबह से भगवान बजरंगबली का भव्य श्रृंगार के पश्चात हरि कीर्तन का जाप प्रारंभ हुआ । जो देर रात तक चलती रहेI हरी कीर्तन में भाग लेने वाले रमेश चंद्र दुबे, श्रवण कुमार शुक्ला, राकेश कुमार दुबे, गुल्लू, हवलदार ने अपने-अपने स्वरों में संगीत के साथ हरि कीर्तन किया । जिसमें "हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्णकृष्ण हरे हरे" के महामंत्र द्वारा पूरा मंदिर परिसर गूंजमान हो गया । मंदिर परिसर मैं भारी संख्या में भक्तों ने राम भक्त हनुमान के दर्शन हेतु प्रातः काल से देर रात तक आते रहे I पवन पुत्र अंजनी के लाल राम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव रात्रि 8:00 बजे मनाया गया। जिसमें भगवान बजरंगबली की श्रृंगार आरती मंदिर के वरिष्ठ पुजारी रामचंद्र दास जी ने विधिवत पूर्वक किया I मंदिर परिसर में भक्तों के लिए कढ़ी चावल प्रसाद दिन भर बांटे गए, इसका संचालन मंदिर प्रबंध कारिणी ट्रस्ट द्वारा किया गया I हनुमान जयंती प्रतिवर्ष दीपावली के 1 दिन पहले मनाया जाता है इसे छोटी दीपावली बोलते हैं इस अवसर पर प्रबंधक आशुतोष जायसवाल, कलाविद एवं ट्रस्टी रविकांत जायसवाल, रोहित जायसवाल, सुशील जायसवाल देवी पुजारी ओमप्रकाश तिवारी उपस्थित रहे ।