पेंशनर्स संघ ने पुरानी पेंशन बहाली एवं 18 माह के बकाये महंगाई की उठायी आवाज
https://www.shirazehind.com/2022/11/18.html
जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट पेंशनर्स फेडरेशन के घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में पेंशनर्स एकत्रित होकर केन्द्र एवं राज्य सरकार स्तर पर पेंशनर्स की लम्बित नौ सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूरी करने की मांग किया। मुख्य रूप से एन०पी०एस० सिस्टम रद्द करते हुए देश एवं समस्त प्रदेशो में पुरानी पेंशन/पारिवारिक पेंशन व्यवस्था को बहाल करने, कर्मचारी एवं पेंशनर्स को असाध्य बिमारियों के लिए आधी अधूरी कैशलेश चिकित्सा की सुविधा दी गई है, उसे समस्त बिमारियों के लिए लागू किया जाय, माह जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 माह के रोके गए महंगाई राहत का तत्काल भुगतान किया जाय, पेंशनर्स के राशिकृत धनराशि की वसूली 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष की जाय आदि नौ सूत्रीय मांगों को आमसभा में पास करके मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रधानमन्त्री एवं मुख्यमन्त्री को भेजने हेतु जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा गया जिसे सम्बन्धित को भेजने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, राकेश श्रीवास्तव, कंचन सिंह, कृपाशंकर उपाध्याय, रमेश, पारसनाथ, मिठाई लाल, एसएन सिंह, बीबी सिंह, शारदा प्रसाद, मिथिलेश जायसवाल, इं. आरपी सिंह, विश्वनाथ यादव, हीरा लाल आजाद सहित तमाम पेंशनर्स उपस्थित रहे। सभा का संचालन जिला मंत्री राजबली यादव ने किया।