बेजुबाँ जानवरो पर कहर बरपा रहा है लंपी वायरस

 जौनपुर। पिछले कुछ महीनों से मानव जीवन पर डेंगू नामक बीमारी कहर बरपा रही है तो वही बेजुबाँ जानवरो को लंपी रोग अपने आगोश में लेकर मौत के मुंह में धकेल रहा है। लंपी का सबसे अधिक प्रकोप सिरकोनी ब्लाक में है। जिसके कारण पशुपालको में हड़कम्प मच गया है । उधर पशुपालन विभाग कागजो पर इस महामारी की रोकथाम कर रहा है । 

दुधारू पशुओं खासकर गाय पर लंपी वायरस कहर बरपा रहा है । बेजुबाँ जानवरो के लिए जानलेवा इस वायरस की रोकथाम करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पशुपालन विभाग को सख्त निर्देश दिया है इसके बाद भी जिले का पशुपालन विभाग कागजो पर गो माता की जान की रक्षा कर रहा है उधर लंपी अपने आगोश में लेकर बेजुबाँ जानवरो को मौत के मुह में भेज रहा। सिरकोनी ब्लाक में हाहाकार मचा हुआ है। दर्जनों पशुपालको के जानवर इस महामारी के चपेट में आ गए है , पशु अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवा न होने के कारण लोग बाजार से दवा खरीदकर जानवरो का इलाज कर रहे है । लेकिन दवा इतनी महंगी है कि हर पशुपालन खरीद नही सकता है। 

यदि समय रहते शासन प्रशासन नही चेता तो आने वाले समय मे बेजुबाँ जानवरो की मौते होना शुरू हो जाएंगी ।



Related

जौनपुर 2366730915407951847

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item