स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है

जौनपुर। दुखना देवी सेवा संस्थान सितमसराय के तत्वाधान में बनपुरवा स्टेडियम, जलालपुर जौनपुर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव व तिलकधारी पीजी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर जेपी सिंह ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। स्टेडियम में प्रतिभागी टीम की बालिकाओं को संबोधित करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और युवाओं के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य अनिवार्य रूप से जरूरी है। इसलिए पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ फिजिकल फिटनेस व मनोरंजन के लिए सभी विद्यालयों में विभिन्न खेलों को हर सप्ताह के अंतिम दिवस में पूर्व की भांति आयोजित होना चाहिए। जो विद्यार्थी खेल में प्रतिभाग नहीं कर सकते उनके लिए भी कुछ सामान्य शारीरिक श्रम के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व अंताक्षरी अनिवार्य रूप से आयोजित करना चाहिए। इसमें प्रधानाचार्य गण, शिक्षक गण, शिक्षा विभाग के अधिकारी गण, व सरकारों की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी व कर्तव्य बनता है। जनपद के इंटर कॉलेज के बालिकाओं की  २० टीमों ने प्रतिभाग किया है जिसमें शुरुआती मैच में सरस्वती शिक्षा निकेतन, सिरकोनी जौनपुर व जीजीआईसी, मड़ियाहूं विजेता रही। कई टीमों ने बारी-बारी से कड़ी टक्कर में मैदान मैं अपने अपने कॉलेज की तरफ से अच्छे खेल का प्रदर्शन के किया। बालिकाओं को खेल के प्रति प्रतिभा निखारने के उद्देश्य सरस्वती इंटर कॉलेज, जनक कुमारी इंटर कॉलेज, हरगोविंद सिंह इंटर कॉलेज जफराबाद, सेंट जेवियर इंटर कॉलेज मड़ियाहूं आदि  वालीबाल की टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लिए। संस्थान के सचिव व आयोजक वीरेंद्र पाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता श्रीमती लीलावती पाल लेक्चरर गणित जीजीआईसी  मड़ियाहूं, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता सुभाष चंद्र सिंह, संचालक प्रसिद्ध खिलाड़ी व समाजसेवी श्री रामचंद्र सिंह, आयोजक श्री वीरेंद्र पाल अवकाश प्राप्त सेना में अधिकारी, गिरिजा शंकर सिंह के साथ-साथ तमाम क्षेत्रीय खेल प्रेमी प्रधान ,सुनिल यादव व शिक्षक ,छात्र-छात्राएं स्टेडियम में रोमांचित खेल का आनंद ले रहे थे।

Related

डाक्टर 399805521056368988

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item