उसरा शहीद बाबा का सालाना उर्स आज
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_607.html
मल्हनी (जौनपुर):करंजकला ब्लॉक क्षेत्र के सिद्धीकपुर में उसरा शहीद बाबा का 44 वां सालाना उर्स शुक्रवार को होगा।जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह छह बजे कुरान खानी से होगी।शाम पांच बजे चादरपोशी और सात बजे जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया जाएगा।और रात्रि 9:00 बजे से विभिन्न जनपद से आई टीम कव्वाली का प्रदर्शन करेगी।उक्त बात की जानकारी आयोजन समिति के लोगों ने दी है।