दो बकरी चोर गिरफ्तार, 5 बकरियां बरामद
https://www.shirazehind.com/2022/12/5.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाने की पुलिस ने बकरियों की चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों कब्जे से चोरी की पांच बकरियाँ बरामद की है।
थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 2 बकरी चोरों को बुधवार की शाम करीब 7:30 पोटरिया पुल से गभीरन जाने वाले रोड से चोरी गयी 5 बकरीयो के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी 1.नौशाद पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी पोटरिया थाना सरायख्वाजा जौनपुर। 1.
2.अब्दुल कलाम पुत्र रफीक निवासी शेखअसरफपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर। का चालान आज न्यायालय भेजा गया ।