डीसीएम की चपेट से बाइक सवार युवक की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_21.html
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नेवदा गांव के पास हाईवे पर डीसीएम से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई। यह दुर्घटना बीती रात की बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार वाराणसी जनपद के आदमपुर लमाही थाना चोलापुर निवासी पन्ना लाल चौहान का पुत्र सोनू उर्फ संदीप चौहान 25 वर्ष जो इस समय जलालपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर में रहा है, चौथ कार्यक्रम में शामिल होने अपने बाइक से गया हुआ था। देर रात जब वह वापस लौट रहा था तो डीसीएम से टकराकर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़ा आ था। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची लाइन बाजार थाना पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजवाया जहां जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।