कोई खेलेगा गिल्ली डंडा कोई बजायेगा शंख
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_8.html
जौनपुर। नगर निकाय चुनाव के लिए अध्यक्ष व सभासदों की आरक्षण सूची जारी करने के साथ ही चुनाव आयोग ने निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए प्रतीक चिह्नों की सूची भी जारी कर दी है। इस चुनाव में कोई गदा लेकर उतरेगा तो कोई शहनाई बजाता नजर आएगा। चुनाव आयोग ने वार्ड सदस्य (सभासद) पद पर निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 39 प्रतीक चिह्नों की सूची जारी की है। इसमें गिल्ली-डंडा, तलवार, लट्टू, शंख, स्कूटर, जीप, भगौना, अनार, हल, कंघा, गदा व शहनाई आदि शामिल है। इन पदों पर भाग्य आजमाने का मंसूबा पालने वाले अभी भले ही चुनाव तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन कौन सा चुनाव चिह्न प्रचार के लिहाज से मुफीद रहेगा इसके लिए माथापच्ची शुरू कर दिए हैं।