15 जनवरी केा बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति: शाह
https://www.shirazehind.com/2023/01/15.html
जौनपुर। नगर के हुसेनाबाद से पोषित 11 केवी टाउन फीडर नंबर 1 पर मोहल्ला वाजिदपुर के पास रोड चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। 15 जनवरी को टाउन नंबर 1 फीडर की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10 बजे से 4:30 बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी शुभेन्दु शाह अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय जौनपुर ने दी है। साथ ही उन्होंने कटौती अवधि में सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील किया कि अपना सहयोग प्रदान करें।