छात्राओं पर अश्लील टिपणी करने वाले एक मनचले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_124.html
जौनपुर। मड़ियाहूं पुलिस ने छात्राओं और महिलाओं पर अश्लील शब्दों का प्रयोग और गंदा इशारा करने वाले एक मनचले को गिरफ्तार की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त रोशन अली पुत्र मुहम्मद मुस्तफा निवासी गोपालापुर बाजार थाना नेवढिया जिला को, जो मातिवर सिंह महाविद्यालय के गेट पर खडा होकर आने-जाने वाली लडकियों /महिलाओं को देख कर अश्लील शब्दो तथा गन्दे इशारे कर रहा था जिसे गिरफ्तारी किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 005/2023 धारा 294 भादवि थाना मड़ियाहूँ जौनपुर पंजीकृत कर चालान न्यायालय में भेज दिया है।