धोबी कल्याण समिति ने संजय को अध्यक्ष पद से कार्य मुक्त
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_413.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश धोबी कल्याण समिति की बैठक खासनपुर स्थित हनुमान मंदिर पर बैठक में नवनियुक्त नगर अध्यक्ष राजेश कनौजिया के नेतृत्व में हुई जहां प्रदेश अध्यक्ष भैया लाल कनौजिया के दिशा निर्देश पर संजय कनौजिया को अध्यक्ष पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है। बैठक में सभी लोगों ने विचार व्यक्त किया जहां निर्णय लिया गया कि महान संत बाबा संत गाड्गे महाराज की जयंती 23 फरवरी दिन गुरूवार को दिन में 10 बजे सुबह से हिंदी भवन निकट नगर पालिका इंटर कॉलेज के पास मनाया जायेगा। बैठक में नगर महामंत्री रमेश चौधरी, नगर उपाध्यक्ष शंकर कनौजिया, पिंटू कनौजिया, मंजय कनौजिया, नगर कोषाध्यक्ष संजय कनौजिया, सुशील कुमार, राजेश कुमार, पिंटू चौधरी, कपिलदेव, जीत लाल, कालिदास, दिनेश कनौजिया, कन्हैया लाल, प्रेम कनौजिया, विनोद कुमार, छोटे लाल कनौजिया, पिंटू कनौजिया, रमेश चंद्र, मिठाई लाल, प्रेम कनौजिया सहित तमाम लोग उपस्थित थे।