अन्तिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली उपलब्ध रहेगी: एडीएम
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_66.html
जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी के आधार पर जनपद में अवस्थित समस्त 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 364-बदलापुर, 365-शाहगंज, 366-जौनपुर, 367-मल्हनी, 368-मुंगराबादशाहपुर, 369-मछलीशहर, 370-मड़ियाहूॅं, 371-जफराबाद एवं 372-केराकत की निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 5 जनवरी को समस्त पदाभिहित स्थलों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पर कर दिया गया है। जन सामान्य के निरीक्षण हेतु उक्त स्थलों पर अन्तिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली उपलब्ध रहेगी।