युवक लापता, किसी अनहोनी की आशंका से परिजन है परेशान

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। अपने घर से बाजार के लिए सामान लेने गया युवक लापता हो गया। काफी खोजने के बाद युवक का पता नही चला।परिजन अनहोनी की आशंका से परेशान है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


बताते है कि मुंगरा बादशाहपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला गुड़हाई निवासी शिवम गुप्ता उर्फ शिव (21) मंगलवार को घर से सामान लेने के लिए बाजार गया था। बाजार से ही वह लापता हो गया।देर रात तक शिवम घर नही लौटा तो परिजन परेशान हो गये।परिजनों ने काफी खोजबीन शुरू किया किंतु उसका कहीं पता नहीं चला। खोजबीन कर थक चुके परिजनों में युवक का छोटा भाई शुभम गुप्ता ने गुरुवार को थाने में गुमशुदगी की तहरीर दिया। उन्होंने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि शिवम गुप्ता घर से सामान लेने के लिए बाजार गया था।उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। पुलिस ने मामले को दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।परिजन अनहोनी की आशंका से परेशान है।

Related

डाक्टर 4593026153800660516

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item