डीएम ने रात में बाटा जरूरतमंदों को कम्बल
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_91.html
जौनपुर। जनपद में अलाव, रैनबसेरा की स्थिति को जानने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा गत रात्रि जेसीज चौराहा, जिला अस्पताल, रोडवेज, जौनपुर रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न स्थानो पर निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा गरीब एवं असहायो को कंबल वितरित किया गया और लोगों से उनका हाल-चाल जाना। नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह को निर्देशित किया की शासन की मंशा के अनुरूप शीतलहर से बचने के लिए संपूर्ण व्यवस्था की जाए, जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने ईओ नगरपालिका जौनपुर को निर्देशित किया कि शीतलहर को देखते हुए विभिन्न तिराहों एवं चौराहों पर अलाव जलवाना सुनिश्चित करें।