प्रधानाध्यापक निलंबित, सभी स्टाफ का रुका वेतन
मालूम हो कि शुक्रवार को बदलापुर ब्लाक के कम्पोजिट विद्यायल फत्तूपुर में कक्षा एक छात्रा प्रियंका को क्लास रूम में बंद करके सभी शिक्षक घर चले गए थे। स्कूल की छुट्टी होने के दो घंटे बाद भी प्रियंका घर नही पहुंची तब परिवार वाले उसे खोजने के लिए निकले थे, स्कूल के पास पहुंचे तो मासूम बच्ची स्कूल के एक कमरे बंद थी , बंद कमरे में वह रो रही थी। परिजनो ने ताला तोड़कर उसे बाहर निकाला। शिक्षकों की इस लापरवाही से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल एबीएसए बदलापुर को जांच का आदेश दिया था। जांच में प्रधानाध्यापक समेत सभी स्टाफ दोषी पाए गए । बीएसए ने तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया तथा सभी स्टाफ का वेतन रोक दिया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बहुत बड़ा कदम उठाया यह बहुत जरूरी था ताकि इससे सबक लेकर और लोग गलती न करें।
जवाब देंहटाएंClass teacher should be reponsible
जवाब देंहटाएंClass teachers apna utterdayitv nhi nibhate hai jiske Karan aisa hota hai
जवाब देंहटाएं