बैठक में कर्मचारी समस्याओं पर हुई चर्चा, क्रिन्यानवन पर दिया गया जोर
https://www.shirazehind.com/2023/02/blog-post_63.html
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल आफिसर्स एसोसिएशन की बैठक हुई जहां कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए उसे क्रियान्वयन का जोर दिया गया।एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि जिले में वरिष्ठ सहायक, सहायक लिपिक के वर्तमान में रिक्त पदों का विवरण और कनिष्ठ सहायकों की पदोन्नति वरिष्ठ सहायक पद पर हो। इसके अलावा कनिष्ठ सहायक के अस्थायीकरण एवं ज्येष्ठता सूची निर्धारण पर जोर दिया गया। साथ ही कहा गया कि किसी कर्मचारी का देयक अवशेष हो तो उसे कराया जायेगा। इस अवसर पर अरुण श्रीवास्तव, रणजीत चौधरी, दुर्गाशंकर राय, अजीत कुमार, रश्मि यादव, गुजरा बानो, रीना, अनिल पाल, अखिलेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।