लैपटॉप, टैबलेट व स्मार्टफोन पाकर टॉपर्स के चेहरे खिले

 

खुटहन(जौनपुर)20 मार्च, राधा वल्लभ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन इमामपुर में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रगति परीक्षा के टॉपर्स को लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर आत्मविश्वास से भरे मेधावियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उनमे आगे बढ़ने तथा कुछ कर गुजरने का जज्बा साफ दिखाई दे रहा था । 

 8 जनवरी 2023 को कैम्पस में आयोजित प्रगति परीक्षा में गृह जनपद के अलावा पड़ोसी जनपदों से तकरीबन छः हजार विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमे नेशनल इण्टर कॉलेज कादीपुर के चंचल ने प्रथम स्थान, नेशनल इण्टर कॉलेज जौनपुर के अभिषेक शर्मा ने द्वितीय स्थान, श्री हनुमत इण्टर कॉलेज के उमाकांत विश्वकर्मा तृतीय स्थान तथा शाहगंज पब्लिक इण्टर कॉलेज जौनपुर की काजल पांडेय ने चतुर्थ स्थान पाकर परीक्षा में टॉप किया था। टॉपर्स को संस्था की चेयरपर्सन श्रीमती शशी यादव ने लैपटॉप ,टैबलेट और स्मार्टफोन के साथ प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। साथ ही रैंक 5 से 30 तक के छात्रों को रिस्ट वॉच, वाल वॉच संग प्रशस्ति देकर सम्मानित किया। श्रीमती शशी यादव ने मेधावियों से कहा आप लोगों को पुरस्कृत करना हमारे लिए गौरव की बात है। आप लोग इसी तरह अच्छे अंक पाकर अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन करते रहिए। वाइस चेयरमैन अभिषेक कृष्णा ने कहा प्रति वर्ष इंस्टिट्यूट में प्रगति परीक्षा का आयोजन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया जाता है। जिससे अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा मिल सके। उन्होंने मेधावियों को तकनीकी विषयों में शिक्षा के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन धीरेन्द्र कुमार शुक्ल ने किया।इस अवसर पर रजिस्ट्रार सौरभ यादव, ऑपरेशनल मैनेजर विशाल कृष्णा, फार्मेसी प्रधानाचार्य भानु प्रताप समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related

j 2435599818863010076

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item