रिटायर्ड हुए कमलेश श्रीवास्तव, दी गई विदाई
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_69.html
जौनपुर । मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की उपस्थिति में विकास भवन के सभागार में सहायक अभियंता, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कमलेश श्रीवास्तव के 37 वर्ष 4 माह 17 दिन सेवा करने के उपरान्त अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पर भव्य विदाई समोराह का आयोजन किया गया।
आयोजन के दौरान समस्त अधिकारी और कर्मचारी ने सेवानिवृत्त सहायक अभियंता के दीर्घायु एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं उनके किये गये कार्य को सराहा कार्यक्रम का संचालन सुरेश अस्थाना, डी0आर0डी0ए0 जौनपुर द्वारा किया गया।
मुख्य रूप सें परियोजना निदेशक, जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी बी0बी0सिंह, उपायुक्त श्रम-रोजगार भूपेन्द्र सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार ओ0पी0यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामदरस यादव, सेवानिवृत्त जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, अधिशासी अभियंता, यू0पी0सिडको, वाई0के0कुशवाहा, तत्कालीन सहायक अभियंता, गन्ना विभाग, बी0पी0 यादव, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से तीन सहायक अभियंतागण, समाज कल्याण अधिकारी, लेखाधिकारी, देवेन्द्र पाण्डेय, डी0आर0डी0ए0 से सेवानिवृत्त हुए, श्याम नारायण, फौजदार, अशोक मिश्र, छोटेलाल, समीउल्लाह, पीरमोहम्मद, विकास कार्यालय से सेवा निवृत्त अनूप सिन्हा, बी0पी0 दीक्षित, आशुलिपिक सतीश कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, सईददुल्ला, सुजीत सिंह, अध्यक्ष, रईश अहमद, राजीव रोशन, नाजिर गुड्डू यादव, निखिल, शैलेन्द्र विक्रम सिंह माझिल, डी0आर0डी0ए0 से सुमन्त श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह, राजेश श्रीवास्तव, सुबाष, छोटेलाल, विनोद सिंह, राहुल श्रीवास्तव, विजय यादव, दुर्गेश कुमार गोंड, मनीष द्विवेदी, गुल्लू यादव, सत्यप्रकाश, अजीत एवं बेलाल उपस्थित रहें।