पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/03/blog-post_940.html
जौनपुर। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ने पत्रकार देवेन्द्र खरे पर हमला करने वाले बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गये हमलावरों में सत्यम सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी रामपुरनदी थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर एवं प्रद्युम्न यादव उर्फ सोनू उर्फ सिनू पुत्र बाँके लाल यादव निवासी जयरामपुर थाना मड़ियाहूं हैं जिन्हें रैभानीपुर अंडर पास हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में सत्यम के पास से एक पिस्टल 32 बोर व दो खोखा कारतूस 32 बोर तथा प्रद्युम्न के पास से एक तमंचा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद पूर्व में दर्ज मुकदमे के के तहत दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी, निरीक्षक जय प्रकाश यादव, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार, उपनिरीक्षक आशुतोष गुप्ता, हे०का० भाई लाल, हे०का० कमलेश पाण्डेय, का0 सुनील यादव व का0 धर्मेन्द्र सिंह शामिल रहे।