हादसे में टैम्पो सवार की हुई मौत, 10 लोग घायल

 

सुजानगंज, जौनपुर। प्रयागराज—बदलापुर हाइवे पर ग्राम धरमपुर थाना मुंगराबादशाहपुर में आर्टिगा कार एवं टेंपो में आमने-सामने की टक्कर हो जाने से त्रिभुवन 60 साल पुत्र राम लखन ग्राम धारिकपुर की तत्काल मौके पर मृत्यु हो गई तथा 10 व्यक्तियों को गंभीर रूप से चोटे आई है। स्थानीय लोगों तथा पुलिस की सहायता से उन्हें तत्काल एंबुलेंस की मदद से पीएचसी सुजानगंज भेजा गया जहां चिकित्सा अधिकारी ने घायलों की स्थिति अत्यधिक खराब देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घायलों में सावित्री देवी पत्नी रामकृपाल सरोज निवासी ग्राम विजय मऊ जनपद प्रतापगढ़ 50 वर्ष, कुणाल मिश्रा पुत्र अमित मिश्रा निवासी ग्राम छंगापुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर 18 वर्ष, सुशील मिश्रा पुत्र शंकर मिश्रा निवासी 40 नंबर गोमती थाना तरवई जिला इलाहाबाद 26 वर्ष, राजमणि यादव पुत्र राम नारायण यादव निवासी ग्राम सराय रैचंदा थाना मुंगराबादशाहपुर 45 वर्ष, शोभा देवी पत्नी हिटलर सिंह निवासी ग्राम प्यारेपुर थाना सुजानगंज 35 वर्ष, संगम सिंह पुत्र हिटलर सिंह निवासी ग्राम प्यारेपुर थाना सुजानगंज 13 वर्ष, सीमा पुत्री अमरनाथ गौतम निवासी मरवा दोदक थाना पवारा 17 वर्ष, महेंद्र प्रसाद पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम सरावा थाना पवारा 36 वर्ष, ललनीरा गौतम पत्नी सत्यनारायण गौतम निवासी ग्राम मड़वा दोदक थाना पवारा 36 वर्ष, गुलशन पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम भगवानपुर थाना बदलापुर 19 वर्ष हैं।
दुर्घटना की खबर पाते ही स्थानीय प्रशासन के साथ मछलीशहर के सीओ अतर सिंह तथा एसडीएम तत्काल मौके पर पहुंचे तथा परिजनों को आवश्यक कार्रवाई किए जाने एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाये। समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई।

Related

जौनपुर 4449124772298483194

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item