बयालसी महाविद्यालय में जी-20 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
https://www.shirazehind.com/2023/04/20_24.html
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बयालसी महाविद्यालय में जी-20 जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम हुआ जहां मछलीशहर सांसद बी.पी. सरोज मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के संस्थापक की प्रतिमा पर सांसद सहित प्रबंधक एवं प्राचार्य डॉ. अलकेश्वरी सिंह द्वारा माल्यार्पण हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि ने प्रांगण में पौधरोपण किया जिसके बाद सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात सरस्वती मां की वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि को अलंकरण एवं बुकें से सम्मानित करने के पश्चात प्रबंधक एवं प्राचार्य का स्वागत हुआ। प्राचार्य ने शब्द गुच्छ के माध्यम से मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए जी-20 कार्यक्रम की विस्तृत रूप—रेखा प्रस्तुत किया। तत्पश्चात्इ विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसके बाद डॉ बृजेश मिश्र एसोसिएट प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र विभाग एवं डॉ प्रतिभा सिंह एसोसिएट प्रोफेसर अर्थशास्त्र विभाग ने जी-20 कार्यक्रम पर अपना संबोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत पूर्व में आयोजित निबंध, भाषण, पेंटिंग एवं फैशन शो में अव्वल बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन के दौरान महाविद्यालय को सांसद निधि से 10 लाख रुपये कॉलेज के विकास हेतु देने का वादा किया। अंत में प्रबंधक ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय नारायण सिंह एसोसिएट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा विभाग ने किया। इस अवसर पर अध्यापकगण डॉ अखिलेश चंद्र सेठ, डॉ जगत नारायण सिंह, डॉ अंशुमान सिंह, डॉ आशुतोष पांडेय, डॉ अनिल कुमार, डॉ सफीउल्लाह अंसारी, डॉ प्रकाश चंद्र कसेरा, डॉ उज्ज्वल सिंह, डॉ प्रदीप यादव, डॉ हिमांशु कुमार, डॉ जितेंद्र प्रसाद यादव, डॉ कृष्ण कुमार सिंह, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ सोमारु राम, डॉ अजिताभ नारायण मिश्र, डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी, डॉ संदीप कुमार, डॉ राकेश गुप्ता, डॉ जयसिंह, डॉ सीमा सिंह, डॉ. मिथलेश सहित तमाम शिक्षकगण, विद्यार्थी, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।