रोज़ा इफ्तार में बही एकता की बयार,अमन व शांति का दिया पैग़ाम
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_221.html
जौनपुर । नगर के बेगमगंज में स्थित मदरसा जामिया इमाम जाफ़र सादिक़ अलैहिस्सलाम में शिया धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी द्वारा 17 रमज़ान को रोज़ा इफ़्तार का आयोजन किया गया जहां सभी मज़हब व मिल्लत के लोगों ने एक साथ रोज़ा इफ़्तार करके एकता की डोर को मज़बूत किया।
रोज़ा इफ़्तार से पहले मजलिस को ख़िताब करते हुए मौलाना काजिम मेंहदी उरूज ने कहा कि पैगम्बर- ए-इस्लाम का संदेश अमन व शांति का संदेश है। उन्होंने कहा कि माह ए रमज़ान बरकतों वाला महीना है और इस माह में रोज़ा रखने से भूखे-प्यासे इंसानों की भूख और प्यास का अहसास होता है।
शिया धर्मगुरू मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहा कि माह ए रमज़ान में नेकियों का सवाब बढ़ जाता है और रोज़ा हमदर्दी का पाठ पढ़ाता है। इस महीने में अपने गुनाहों की तौबा करें और साथ ही ग़रीब और मज़लूम लोगों की मदद करें इससे ख़ुदा प्रसन्न होता है। इसके बाद देश व क़ौम की तरक़्क़ी,कामयाबी और आपसी भाईचारे के लिये दुआ माँगी गयी।
इस अवसर पर मौलाना शाजान जैदी ,सांसद श्याम सिंह यादव ,दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष ,बसपा नेता सलीम खान , मिर्जा जावेद सुलतान , पूनम मौर्या ,सभासद गप्पु मौर्या , सदफ हैदर , अलमास सिद्दीकी , अबूजर शेख ,निखिलेश सिंह,कमाल आज़मी,माजिद खान,मेराज अहमद राईन,हसनैन कमर दीपू, फाजिल सिद्दीकी , सैय्यद हसन मेंहदी ,आदिल खान,मोहम्मद उस्मान , अकबर हुसैन जैदी एडवोकेट समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। अन्त में पत्रकार आरिफ़ हुसैनी ने सभी का शुक्रिया अदा किया ।