भाई ने बहन को मार डालने का लगाया आरोप

 

सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के बाबा बाजार निवासी एक महिला के भाई ने ससुराल के लोगों पर जान से मार डालने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस को घटना की सूचना भी दे दी गयी है। जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के समोपुर निवासी सदन प्रसाद चौहान 7 वर्ष पहले पड़ोस के गांव बाबा बाजार में कुछ वर्ष पहले जमीन खरीदा था। वहीं पर घर बनाकर पत्नी तथा बच्चों के साथ रहता था। 31 मार्च की रात को सदन प्रसाद की पत्नी शीला देवी की मौत हो गयी। उसका अंतिम संस्कार भी परिजनों ने कर दिया। शीला देवी की शादी 25 वर्ष पूर्व हुई थी। 

सूत्रों की मानें तो उसका मायके से विशेष सम्बन्ध नहीं था। उसका मायका वाराणसी के बीरापट्टी में है। 3 मार्च को मृतका के भाई तथा भाभी ने जलालपुर थाने पर पहुंचकर बहन को मार डालने की बात कही। थाना प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि मृतका की तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी स्नातक की शिक्षा कर चुकी है। उसके बाद एक पुत्र 17 वर्ष, एक पुत्री 14 वर्ष की है। घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल अभी तक कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है।

Related

जौनपुर 4297541829849326559

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item