मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां की तेज
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_314.html
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। शनिवार को कार्यक्रम स्थल बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान का डीएम एसपी समेत सरकारी महमा पहुंचकर निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया गया।
एक मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर बीआरपी इण्टर कालेज में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के लिए आ रहे है। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए डीएम, एसपी समेत कई अधिकारी व भारी पुलिस बल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का आवश्यक निर्देश दिया गया।
उधर पुलिस लाइन के मैदान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार गौतम, एएसपी देहात शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने पुलिस कर्मियों को वीआईपी सुरक्षा से सम्बधित प्रशिक्षण दिया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।