जानिए भाजपा की विकास यात्रा क्यो बना चर्चाओ का विषय
कार्यर्ताओं में जोश भरने तथा मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव में किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन करती है। इसी की तहत नगर निकाय चुनाव में फिजा बनाने के लिए शुक्रवार को नगर में विकास यात्रा निकाली। विकास यात्रा रथ पर प्रत्याशी मनोरमा मौर्या के साथ जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह , सांसद सीमा द्विवेदी, सूबे के मंत्री नगर विधायक गिरीश चंद्र यादव, एमएलसी विद्यासागर सोनेकर , पूर्व सांसद केपी सिंह, बरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह मीडिया पैनलिस्ट ओमप्रकाश सिंह समेत अन्य नेता सवार थे।
रथ पर वैश्व समाज का कोई भी नेता मौजूद न रहने से सवालिया निशान लगने लगा। जब रथ अहियापुर, सुतहट्टी , सब्जी मण्डी, कोतवाली तक पहुंचा तो इसकी चर्चा तेजी से होने लगी। लोग कहने लगे कि बीजेपी के पंकज जायसवाल ,आशू गुप्ता, पीयूष गुप्ता,गौतम गुप्ता, सुरेन्द्र सिघानियां समेत दर्जनो खाटी नेता कार्यकर्ता की भरमार है इसके बाद भी रथ पर वैश्य समाज का नेता कोई नेता क्यो मौजूद नही है। लोग अपने अपने हिसाब से कयास लगा रहे है।