रमजान अल्लाह का मुसलमानों के लिए है तोहफा : कारी जिया
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_64.html
जौनपुर। शाही पुल स्थित शेर मस्जिद में शनिवार को नमाज ए तरावीह में कुरान मुकम्मल हो गया । इस मौके पर मुल्कों मिल्लत की तरक्की के लिए दुआ की गई। शेर मस्जिद के पेश इमाम मौलाना कारी जिया जौनपुरी ने तरावीह की नमाज अदा कराई।
उन्होंने कहा कि इबादत का यह पाक महीना रमजान बेहतर अखलाक और सभी से मोहब्बत का पैगाम देता है । इस्लाम मुसलमानों को इस पर अमल करना चाहिए, रमजान अल्लाह का मुसलमानों के लिए तोहफा है ।
इसलिए इस महीने में बरकतो और रहमतों की बारिश होती है। मौलाना कारी जिया ने कहा कि रोजा सिर्फ भूखे रहने का नाम नहीं है, बल्कि हर तरह की बुराई गुनाह से बचना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बेहद खुश नसीब है वह मां-बाप जिनके बच्चों ने अल्लाह के कलाम को अपने सीनो में महफूज कर लिया। जन्नत में कुरान पाक हिफ्ज़ करने वालों का मर्तबा बड़ा ही ऊंचा होगा।