मालती मौर्या ने लिया पर्चा वापस, सपाई खुश
जौनपुर। सपा नेता गप्पू मौर्या की पत्नी मालती मौर्या ने आज अपना नामाकंन पत्र वापस ले लिया है। मालती के मैदान से हटने के बाद सपा का सिरदर्द कुछ कम हो गया है। मालती मौर्या को सपा ने पहले प्रत्याशी बनाया था लेकिन भाजपा द्वारा भी नगर पालिका परिषद जौनपुर सीट पर मौर्या समाज का उम्मीद्वार घोषित करने के बाद समाजवादी पार्टी के हाईकमान ने तत्काल अपना फैसला बदलते हुए इस उषा जायसवाल को टिकट दे दिया। मालती मौर्या ने भी निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामाकंन कर दी थी।
मालती मौर्या द्वारा पर्चा दाखिल करने से सपा खेमे में हड़कंप मचा हुआ था। पार्टी के सूत्रो के अनुसार जिलाध्यक्ष रामअवध पाल व उनकी टीम ने अथक प्रयास करके मालती मौर्या को समझा बुझाकर पर्चा वापस कराया है। सपा प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी के अनुसार मालती मौर्या पर्चा वापस लेने के बाद कहा कि पार्टी ने उषा जायसवाल को अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है, मैने भी टिकट के लिए आवेदन किया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्णय को स्वीकार करते हुए मैने पर्चा वापस ले लिया है। उषा जयसवाल को चुनाव जीताकर समाजवादी पार्टी का नगरपालिका अध्यक्ष बनाने का काम करुगीं।
वहीं उनके पति गप्पू मौर्या ने कहा समाजवादी पार्टी हर निर्णय हमारे लिए सर्वमान्य है पार्टी से बडा हमारे लिए कुछ नहीं है , इस बार समाजवादी पार्टी से नगरपालिका का अध्यक्ष होगा हम सभी लोग मिलकर चुनाव जितेगें और 20 साल के भ्रष्टाचार से नगरपालिका को मुक्त कराने का काम करेगें । इस मौके पर निवर्तमान जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह,राजेन्द्र टाइगर,राहुल त्रिपाठी,श्रवण जायसवाल, गप्पू मौर्या,राजेश यादव, विवेक रंजन यादव, जेपी यादव, डां जंगबहादुर यादव, अजय मौर्या,अनील दूबे संतोष मौर्या, अमन मौर्या, आदि लोग उपस्थित रहें ।