जानिए भाजपा ने किसे दिया टिकट
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_933.html
जौनपुर। बीजेपी ने नगर पालिका परिषद जौनपुर सीट पर इस बार मौर्य समाज को दांव पर लगाई है। भाजपा ने कई बार सभासद रहे राम सूरत मौर्य के पत्नी मनोरमा मौर्य की टिकट दिया है वही शाहगंज से गीता जायसवाल को मैदान में उतारा है। मुंगराबादशाहपुर से कपिल गुप्ता को मैदान में उतारा है।