453 वी रैंक प्राप्त कर पास की यूपीएससी परीक्षा आईपीएस शालू , बालिकाओं के लिए बनी रोल मॉडल

 सुजानगंज : क्षेत्र के बालवर गंज निवासी शालू सोनी पुत्री राधेश्याम स्वर्णकार ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की इस बार उन्होंने 453 वी रैंक हासिल की , वर्तमान में शालू आईपीएस की ट्रेनिंग हैदराबाद से ले रही है।

शालू ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई सुजानगंज से की और फिर छह से बारहवीं तक की शिक्षा नवोदय विद्यालय मडीयाहू से की उसके बाद बीटेक की पढ़ाई कंप्यूटर साइंस से NIT श्रीनगर से की इसी वर्ष गेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की ।फिर दिल्ली से ही सिविल सेवा की तैयारी की इसके पहले 2020 में वह आईपीएस के पद पर चुनी भी गई थी जो ब्लॉक की पहली महिला आईपीएस थी।वर्तमान में वह हैदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।

उनकी माता उषा देवी ने कहा की मेरी बेटी को तमन्ना आईएएस बनना है।उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, सरस्वती संघ ,भाई शिवम स्वर्णकार और गुरुजनों को दिया है।उन्होंने कहा की ईमानदारी के साथ लक्ष्य केंद्रित करके पढ़ने से सफलता अवश्य मिलती है।महेंद्र गुप्ता,आशुतोष शर्मा,विजय कुमार ,विकास मोदनवाल,बालकृष्ण सोनी,भोलानाथ साहू समेत तमाम लोगो ने शुभकामनाएं दी।

Related

जौनपुर 7983530171579296838

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item