क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में दीपू यादव ने मारी बाज़ी

जौनपुर। सोमवार को मां लालती यादव मेमोरियल क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता (6 किमी) का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेंहदीगंज के मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता में कुम्भ स्पोर्ट्स ग्राउंड के दीपू यादव प्रथम, दिवाकर यादव रानीपट्टी द्वीतीय शिवम् यादव कुंभ ग्राउंड ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। इसके अलावा बृज राजभर अंकित यादव रामू राजभर रोहित यादव अर्जुन नागर पवन विश्वकर्मा रवि यादव तथा अंश जायसवाल ने भी स्थान बनाया।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अतुल कुमार सिन्हा जिला क्रीड़ा अधिकारी ने किया। इस अवसर पर खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल से न केवल शारीरिक मानसिक और भावनात्मक विकाश होता है बल्कि वर्तमान समय में इसे कैरियर के रुप में भी अपनाया जा सकता है। अभिमन्यु यादव पूर्व प्रमुख ने कहा की पुण्य तिथि के अवसर पर ऐसे आयोजन से से क्षेत्र में खेलों की प्रतिभा निकल कर सामने आती हैं। इस अवसर पर वीरेन्द्र श्रीवास्तव प्रधानाचार्य , प्रेम नारायण यादव जिला पंचायत दीपक सिंह शेष नाथ पांडेय आजाद मिश्र राकेश यादव ने भी खेल के विकास पर अपना वक्तव्य दिया। आजोजक रमेश चंद्र यादव एवं रवि चन्द्र यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के संयोजक मामला जीत यादव रहे। इस अवसर पर सिद्धार्थ गौतम विजय भास्कर मनोज यादव रणजीत यादव संजय जायसवाल प्रधान सुरेश कुमार यादव गुलाब यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item