जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रतिस्पर्धा जरूरी:जारिया अदहमी

 जौनपुर। नगर के  हमाम दरवाजा स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में मंगलवार की सुबह एचीवर अवार्ड सेरेमनी का आयोजन स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रत्येक क्लास के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों के साथ मंच पर स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर निदेशक जारिया अदहमी ने कहा कि ऐसे सम्मान कार्यक्रम बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं साथ ही उनके अभिभाकों को भी अपने बच्चों पर गर्व होता है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे टॉप थ्री में अपने क्लास में स्थान नहीं बना उनकी भी प्रतिभा में कोई कमी नहीं है क्योंकि प्रतिस्पर्धा हर क्षेत्र में है ऐसे में ये उनके जीवन को आगे बढ़ाने में अहम रोल अदा करेगी। शिक्षा के अलावा छात्र अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा स्कूल से निकलकर जिले प्रदेश व देश में दिखाते हैं जिसमें खेलकूद भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में अभिभावकों को चाहिए कि बच्चे जिसमें ज्यादा रूचि लें उसमें उनको शिक्षा के साथ साथ मौका देना चाहिए क्योंकि आज पूरे विश्व में ये देखने को मिल रहा है कि लोग अलग अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से न सिर्फ परिवार बल्कि जिले, प्रदेश व देश का नाम रौशन कर रहे हैं। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ.अलका गुप्ता ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामानाएं देते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में परिश्रम करने की जरूरत है। हम लोग स्कूल में बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारकर दुनिया के सामने लाने का काम कर रहे है जो जारी रहेगा। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन द्वारा अच्छे टीचरों को अभिभावकों द्वारा सम्मानित भी कराया गया साथ ही स्कूल के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर नवाल अहमद, साधना, सारिका, रानू, दीपिका, फातमा जहरा, शमा, दुर्गेश, समीर, आशीष सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 8623738567520625985

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item