डायट प्राचार्य ने प्राथमिक विद्यालय मीरपुर का किया निरीक्षण, छात्रों से किये सवाल जवाब

 गौराबादशाहपुर: धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मीरपुर का डायट प्राचार्य डॉ राकेश सिंह ने गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान कक्षा एक तथा कक्षा तीन के छात्रों से उन्होंने सवाल जवाब भी किये। सवालों का उचित जवाब देने पर कक्षा तीन के छात्र कृष को पुरस्कृत भी किया। तत्पश्चात रसोई में जाकर डायट प्राचार्य ने मिड डे मिल के भोजन को गुणवत्ता को जानने के लिए खुद भोजन को चखा। इस दौरान उन्होंने भोजन बनाते समय साफ सफाई का विशेष ध्यान देने तथा रसोई में छिपकली न नजर आए इसका ध्यान देने की बात भी कही। डायट प्राचार्य ने विद्यालय में उपस्थित छात्रों की संख्या, छात्र उपस्थिति, डीबीटी कार्य को मानक के अनुरूप पाए जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश सिंह  की तारीफ भी किया। तथा विद्यालय में ऐसे ही शैक्षणिक वातावरण हमेशा बनाये रखने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कक्षा चार के छात्रों को योग भी करवाया। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों से विद्यालय को अतिशीघ्र निपुण बनाने का संकल्प दिलाया।

इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश सिंह, अंजना सिंह, कुसुम मौर्या, ममता आदि मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 4280930700359909303

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item