पानी की टंकी सफाई करते समय नीचे गिरा वृद्ध, हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_64.html
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद मुरादगंज स्थित चाय की दुकान के ऊपर लगी पानी की टंकी की सफाई करते समय नीचे गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के फूलपुर निवासी महेंद्र प्रताप यादव 68 वर्ष उक्त स्थान पर स्थित होटल के बगल में चाय की दुकान के ऊपर लगी पानी की टंकी को छत पर चढ़कर साफ कर रहा था। अचानक पानी की टंकी साफ करते समय वह जमीन पर नीचे आ गया जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया। लगभग आधे घण्टे बाद परिवार के लोग पहुंचे और उन्हें एक निजी अस्पताल ले गये जहां उपचार के लगभग 1 घण्टे बाद मौत हो गयी। मृतक के बारे में बताया गया कि वह ट्रैक्टर और टैम्पो चलाकर अपना और परिवार का गुजर-बसर करता रहा लेकिन चाय दुकानदार के यहां मित्रतावश उसकी पानी की टंकी साफ करने के लिये छत पर चढ़ा कि काल के गाल में समां गया।