जानिए पहले राउंड में किसे कितना मिला वोट
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_730.html
 जौनपुर। जिले के तीन नगर पालिका और नौ नगर पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है ।
जौनपुर। जिले के तीन नगर पालिका और नौ नगर पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है । पहले राउंड में बीजेपी 5928 , बीएसपी 5480 को मत मिला , सपा के खाते में 3039 वोट आया, कांग्रेस को 2196मत मिला , आप पार्टी को 1179 वोट मिले है ।
