तेज तूफान व बारिश में मुर्गी फार्म उड़ा, दो हजार मुर्गे मरे
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_765.html
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कोठिलापुर गांव में गुरुवार को आये तेज तूफान में एक मुर्गी फार्म उड़ गया। उसमें दो हजार मुर्गे मर गए। फार्म मालिक सहित तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सज्जन तथा इमरान खान का गांव के एक छोर पर पार्टनरशिप में मुर्गी फार्म था। फार्म में 2200 तैयार मुर्गे थे। गुरुवार को आया अंधी तूफान व बरसात इतना तेज था कि देखते ही देखते एक एक करके मुर्गी फार्म का पतरा उड़ने लगा। उसी पतरे के नीचे दबकर फार्म के मालिक सज्जन खान,नौकर गोलू पुत्र पोड़ई 34 वर्ष तथा गोलू की पत्नी दबकर घायल हो गए। गोलू को गंभीर चोट आई है। तूफान कम होने के बाद गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। उन लोगों ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाया।